मंडी:विशेष न्यायाधीश मंडी जिले की अदालत ने नाबालिग स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को सजा सुनाई है. दोषी को पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के अंतर्गत 3 महीने के कठोर कारावास और 5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को एक महीने के अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भी भुगतनी होगी.
2019 का है मामला:उक्त मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 8 जुलाई 2019 को पीड़िता के पिता ने पुलिस को बयान में बताया कि वह प्राईवेट बिजनेस करता है. शिकायतकर्ता के गांव के स्कूल के मैदान से होकर उसके बच्चे बॉक्सिंग अभ्यास के लिए स्कूल जाते थे. 5 जुलाई 2019 को सुबह के समय करीब 5 बजे जब पीड़िता मैदान मे खेलने के लिए जा रही थी तो आरोपी ने 15 वर्षीय पीड़िता को गंदी अश्लील गालियां दी और अश्लीलता भरे इशारे किए. जिस के बारे में पीड़िता ने अपने पिता को बताया.