मंडी: जिला मंडी में 4 साल पहले हेरोइन के साथ पकड़े गए एक आरोपी को अदालत ने 2 साल के कठोर कारावास और बीस हजार रुपये जुर्माने की सजा का फैसला सुनाया है. जुर्माना राशि अदा न करने पर आरोपी को 6 माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा. सत्र न्यायाधीश की विशेष अदालत ने सदर तहसील के बैहल (पैड़ी) निवासी अमर चंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21 के तहत अभियोग साबित होने पर उसे उक्त सजा का फैसला सुनाया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: जानकारी के अनुसार 4 जनवरी 2019 को सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हेरोइन बेचने के अवैध धंधे में संलिप्त है. जिस पर पुलिस दल आईटीआई गेट के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति वहां मौजूद एक कार में बैठने लगा. उक्त व्यक्ति ने पुलिस को देख कर अपने हाथ में पकड़े एक पैकेट को फेंकने की कोशिश की. पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे काबू किया और उस पैकेट को अपने कब्जे में लिया.