हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा का प्रदेश सरकार पर हमला, हर मोर्चे पर सरकार को बताया नाकाम - जीएसटी

कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रदेश में पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में सरकार के निर्णय की कड़ी निंदा की है. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही.

मंडी कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा का प्रदेश सरकार पर हमला

By

Published : Nov 2, 2019, 11:10 PM IST

मंडी: जिला मंडी की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रदेश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में सरकार के निर्णय की कड़ी निंदा की है. दीपक शर्मा ने कहा कि मंहगाई , बेरोजगारी व आर्थिक संकट के दौर में ऐसे निर्णय लेना 'जले पर नमक' फैंकने के सामान है.

उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी केंद्र व प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी. दीपक शर्मा ने मीडिया से बातचीत हुए कहा कि पेट्रोलव डीजल के मूल्य बढ़ने से खाद्य पदार्थो व परिवहन किराए में वृध्दि होगी, जो गरीब जनता के लिए घातक होगी.

वीडियो

अध्यक्ष ने कहा कि जब सारे देश में जीएसटी टैक्स लगाया गया है. सभी वस्तुओं पर जीएसटी लगा हुआ है तो पेट्रोल व डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हितैषी होने का परिचय दे रही है. जिस कारण इनको जीएसटी के दायरे में नहीं लाया जा रहा है.

दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में प्रदेश सरकार विफल हो गई है. उद्योगपतियों को खुश करके जनता को प्रदेश की खुशहाली के सब्ज बाग दिखाए जा रहें हैं. हिमाचल प्रदेश के युवा इन दिनों रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नसीब नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा कि ऐसा हम नहीं बल्कि भारत के रोजगार दर का आंकड़ा बताने वाले सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश ने बेरोजगारी दर के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है, जो काफी शर्मनाक है. प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के ढेरों दावे किए जा रहे हैं, लेकिन ये कहीं नजर नहीं आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details