मंडी: शहर के सेरी मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक सभा रखी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित बीजेपी के नेताओं ने भी सेरी मंच पर वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान मंडी सर्व देवता समिति, नगर निगम मंडी के महापौर, उप महापौर सहित तमाम पार्षदों के साथ सदर मंडल भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मंडी जिला से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि वह बड़ा ही भावुक पल रहा जब उन्हें वीरभद्र सिंह के निधन का समाचार मिला. प्रदेश ने एक बेहतर राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक और हिमाचल के हितों का रक्षक हमेशा के लिए खो दिया है.
वहीं, मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा ने भी शोक सभा में हिस्सा लिया. उन्होंनें परिवार सहित सेरी मंच पर वीरभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि देकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंनें कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में ही इन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया. वीरभद्र सिंह के निधन के साथ ही हिमाचल प्रदेश में एक युग की समाप्ति हुई है. उन्हें युग पुरूष के नाम से जाना जाएगा.
इस अवसर पर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने प्रदेश सराकर से मांग उठाई है कि शिमला और मंडी में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम राजा वीरभद्र सिंह की स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाई जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार यह काम करने में असमर्थ होती है तो कांग्रेस पार्टी सरकार से अनुमति लेकर इस काम को अपने स्तर पर करने का प्रयास करेगी. बता दें कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का 8 जुलाई को बीमारी के कारण आईजीएमसी में निधन हो गया था. इससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र की आत्मा की शांति के लिए होगी विशेष प्रार्थना सभा, 72 ब्लॉकों को भेजे जाएंगे अस्थि कलश