हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामला: मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, न्यायधीश से जांच कराने की मांग - स्वास्थय घोटाले की जांच

कथित स्वास्थ्य विभाग घोटाला जयराम सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है और विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग घोटाले को लेकर कांग्रेस कमेटी मंडी ने जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से अपना मांगपत्र राज्यपाल को भेजा है. कांग्रेस ने मांग की है कि इस स्वास्थय घोटाले की जांच उच्च न्यायलय के पदेन न्यायधीश के माध्यम से करवाई जाए.

DC Mandi and Congress Committee
मंडी जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

By

Published : May 31, 2020, 4:47 PM IST

मंडी: कांग्रेस कमेटी मंडी ने हाल ही में सामने आया स्वास्थ्य विभाग घोटाले की जांच उच्च न्यायलय के पदेन न्यायधीश के माध्यम से करवाने की मांग उठाई है. यही स्वास्थ्य विभाग घोटाला ही हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफे की वजह भी बनी. इसी मुद्दे पर हिमाचल कांग्रेस जयराम सरकार को घेरने में लगी हुई है और सत्ता व विपक्षी दल के बीच में खूब जुबानी हमले हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से अपना मांगपत्र राज्यपाल को भेजा.

कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी ने कहा कि एक अधिकारी के इस तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं. वहीं, इस मामले के कारण भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. हालांकि मामले की जांच विजिलेंस विभाग से करवाई जा रही है, लेकिन यह जांच ऐजेंसी सरकार के अधीन है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है.

वीडियो.

प्रकाश चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जिससे सब साफ-साफ जनता के सामने आ सके. प्रकाश चौधरी ने मंडी कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्यपाल से मांग उठाई है कि उच्च न्यायलय के पदेन न्यायधीश के माध्यम से इस मामले की जांच करवाई जाए.

पढ़ें:लॉकडाउन में बढ़ा साइबर क्राइम, हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के 700 मामले दर्ज

ये भी पढ़ें:हिंदुस्तान का आखिरी गांव हुआ 3G सुविधा से लैस, BSNL और ग्रामीणों की महेनत लाई रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details