मंडी: कांग्रेस कमेटी मंडी ने हाल ही में सामने आया स्वास्थ्य विभाग घोटाले की जांच उच्च न्यायलय के पदेन न्यायधीश के माध्यम से करवाने की मांग उठाई है. यही स्वास्थ्य विभाग घोटाला ही हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफे की वजह भी बनी. इसी मुद्दे पर हिमाचल कांग्रेस जयराम सरकार को घेरने में लगी हुई है और सत्ता व विपक्षी दल के बीच में खूब जुबानी हमले हो रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर के माध्यम से अपना मांगपत्र राज्यपाल को भेजा.
कांग्रेस नेता प्रकाश चौधरी ने कहा कि एक अधिकारी के इस तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त होने से सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं. वहीं, इस मामले के कारण भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. हालांकि मामले की जांच विजिलेंस विभाग से करवाई जा रही है, लेकिन यह जांच ऐजेंसी सरकार के अधीन है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है.