मंडी: जिला मंडी में जिला परिषद के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी रहा है, बीजेपी के खाते में जिला परिषद की 20 सीटें आई हैं. वहीं, कांग्रेस को एक बार फिर से इन चुनावों में मुंह की खानी पड़ी है. जिला में कांग्रेस मात्र सात सीटें ही जीत पाई है. पार्टी को जिला में इतनी कम सीटें मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंथन शुरू कर दिया है.
कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिला में कांग्रेस की हार की वजह अपने ही लोग रहे. जिला परिषद के अधिकतर भागों में कांग्रेस के तीन चार उम्मीदवार खड़े हो गए थे. जिस वजह से भाजपा प्रत्याशियों को इसका फायदा मिल गया. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए आरक्षण रोस्टर पर भी एक बार फिर से सवाल उठाया हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी की है.
आजाद चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई