मंडी: देश प्रदेश में महामारी के चलते समाज का हर एक वर्ग कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए आगे आ रहा है. इसी कड़ी में गोहर उपमंडल में कोरोना योद्धाओं को नाचन ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी के सौजन्य से फूल देकर समानित किया गया.
इस दौरान प्रदेश कांंग्रेस कमेटी और जिला मंडी कांंग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार जिला के सभी ब्लॉकों में कोरोना योद्धाओं को फूल देकर व फूलों की वर्षा कर समानित किया गया और सेनिटाइजर, मास्क व ग्लब्ज भी बांटे.