हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में कांंग्रेस ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे - mandi congress committe

देश प्रदेश में महामारी के चलते समाज का हर एक वर्ग कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए आगे आ रहा है. इसी कड़ी में गोहर उपमंडल में कोरोना योद्धाओं को नाचन ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी के सौजन्य से फूल देकर समानित किया गया.

mandi congress honored corona warrior
मंडी में कांंग्रेस ने कोरोना योद्धाओं को किया समानित

By

Published : May 24, 2020, 10:29 PM IST

मंडी: देश प्रदेश में महामारी के चलते समाज का हर एक वर्ग कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए आगे आ रहा है. इसी कड़ी में गोहर उपमंडल में कोरोना योद्धाओं को नाचन ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी के सौजन्य से फूल देकर समानित किया गया.

इस दौरान प्रदेश कांंग्रेस कमेटी और जिला मंडी कांंग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के आदेशानुसार जिला के सभी ब्लॉकों में कोरोना योद्धाओं को फूल देकर व फूलों की वर्षा कर समानित किया गया और सेनिटाइजर, मास्क व ग्लब्ज भी बांटे.

एसडीओ गोहर अनिल भारद्वाज, बीडीओ निशांत शर्मा, थाना प्रभारी सुरम चंद धीमान, तहसीलदार जय गोपाल शर्मा सभी कोरोना योद्धाओं को फूल अर्पित कर समानित किया.

पढ़ेंः'पंछी हमारे मित्र' अभियान को नौनिहालों का साथ, पक्षियों के दाना-पानी का रख रहे ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details