हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, बीजेपी के 3 वर्ष के कार्यकाल को बताया निराशाजनक - प्रकाश चौधरी न्यूज

जयराम सरकार द्वारा अपने तीन वर्ष के कार्यकाल को जश्न के रूप में मनाया गया. वहीं, कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश सरकार के इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया. वहीं, मंडी जिला में कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अगुवाई में मुंह पर काली पट्टी बांध कर शहर में विरोध रैली निकाली गई.

Mandi Congress celebrated Black Day
फोटो.

By

Published : Dec 27, 2020, 6:37 PM IST

मंडी: पूरे प्रदेश में जहां जयराम सरकार द्वारा अपने तीन वर्ष के कार्यकाल को जश्न के रूप में मनाया गया. वहीं, कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश सरकार के इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया गया. मंडी जिला में कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अगुवाई में मुंह पर काली पट्टी बांध कर शहर में विरोध रैली निकाली गई.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार ने 3 वर्ष के कार्यकाल में ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसका वे जश्न मना रही है. कांग्रेस का कहना है कि यदि आने वाले 2 वर्षों में प्रदेश में विकास कार्य होते हैं तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की तारीफ जरूर करेगी.

वीडियो.

'बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है'

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा प्रदेश में कोराना काल के दौरान 2 हजार से अधिक लोग की मौत हो चुकी है, ऐसे में सरकार किस बात का जश्र मना रही है.

3 साल के विकास कार्य गिनाने के लिए 3 उपलब्धियां तक नहीं हैं

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास 3 साल के विकास कार्य गिनाने के लिए 3 उपलब्धियां तक नहीं है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन कृषि बिलों के विरोध में पिछले 33 दिनों से पूरे देश के किसान दिल्ली में आंदोलनरत हैं और मोदी सरकार इन बिलों को वापिस नहीं ले रही है.

बता दें कि 27 दिसंबर को जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. भाजपा ने जहां वर्चुअल माध्यम से मंडल स्तर पर पूरे प्रदेश भर में एलईडी स्क्रीन लगाकर तीन साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया, वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस कार्यकाल निराशाजनक करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details