मंडी: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर लगाए गए कर्फ्यू के कारण सड़कों और दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. करीब 42 दिनों के बाद सोमवार को मंडी जिला के सभी बाजार खोल दिए गए, जिससे एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है.
हालांकि यह बाजार सिर्फ पांच घंटों के लिए ही खोले गए हैं जबकि इसमें सैलून, स्पा और होटल को अभी भी बंद रखा गया है. बाकी सभी प्रकार की दुकानों को पूरी तरह से खोल दिया गया है. राज्य सरकार के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए थे.
जिला में कर्फ्यू के दौरान पांच घंटों की छूट दे दी गई है. अब बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जा रहे हैं. दुकानदारों ने बाजारों को खोलने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताया है.
दुकानदार सूरज सिंह ने बताया कि लंबे समय के बाद उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति मिली है और वह दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करवा रहे हैं. बिना मास्क के किसी को सामान नहीं बेचा जा रहा है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि इस अवधि में उन्हें घाटा तो हुआ है लेकिन महामारी से बचने के लिए जो लॉकडाउन किया गया था उसमें वह सरकार के साथ खड़े हैं.
वहीं, लंबे समय के बाद बाजार खुलने पर लोगों ने भी राहत की सांस ली है. स्थानीय निवासी अश्वनी कुमार ने बताया कि बाजार खुलने से लोगों को सामान खरीदने में छूट मिली है. उन्होंने सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की और सरकार से छूट की अवधि को थोड़ा और बढ़ाने की मांग उठाई है.
वहीं, छूट की अवधि के दौरान सरकार ने शराब के ठेकों को भी खोल दिया है, लेकिन होटल अभी बंद हैं. रेस्टोरेंट खोले गए हैं लेकिन वहां पर बैठकर कोई खाना नहीं परोसा जाएगा जबकि लोग यहां से खाना पैक करवाकर ले जा सकेंगे. वहीं, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से सुचारू कर दी गई है.