हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैलानियों की आड़ में एक्टिव हुए नशा तस्कर, हरियाणा के 2 युवकों से 918 ग्राम चरस बरामद - मंडी ड्रग केस

Mandi Police Arrested 2 Accused with Charas: क्रिसमस और नए साल को लेकर बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, लेकिन इस बीच सैलानियों के साथ-साथ नशा कारोबारियों की तादाद भी बढ़ने लगी है. ताजा मामले में हरियाणा के दो युवकों से मंडी पुलिस ने 918 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपियों ने कुल्लू से ये चरस खरीदी थी.

Mandi Charas case
Mandi Charas case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:39 AM IST

मंडी: क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में हजारों की तादाद में सैलानी हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. ऐसे में जश्न के इस मौहाल में काले कारोबार की भी सक्रियता भी बढ़ गई है. सैलानियों के सैलाब के साथ नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है और जगह-जगह नाके लगाकर इन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है.

दो आरोपियों से 918 ग्राम चरस बरामद: किरतपुर-मनाली फोरलेन में बल्ह थाना थाना की टीम ने नागचला में मंगलवार सुबह नाके के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 918 ग्राम चरस बरामद की है. मंडी पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कुल्लू से चरस खरीदकर अपने साथ ले जा रहे थे. मंडी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा के रहने वाले दोनों आरोपी: मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह ने नागचला में नाकाबंदी की थी. इस दौरान पुलिस ने करीब 20-25 गाड़ियों की रूटीन चेकिंग की. इस बीच एक काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी. जिसे जांच के लिए रोका गया. तलाशी लेने पर गाड़ी से 918 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान जयदीप (उम्र 33 साल) और सोनू (उम्र 21 साल) के रूप में की गई है. दोनों ही आरोपी गुरुग्राम हरियाणा के रहने वाले हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है.

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और चरस की खेप किससे खरीदी गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी इसकी पूछताछ जारी है. - सागर चंद्र, एएसपी, मंडी

ये भी पढ़ें:कुल्लू में तीन मामलों में 2 पुरुष और एक महिला गिरफ्तार, बरामद की गई 1 किलो 684 ग्राम चरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details