मंडी: क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में हजारों की तादाद में सैलानी हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. ऐसे में जश्न के इस मौहाल में काले कारोबार की भी सक्रियता भी बढ़ गई है. सैलानियों के सैलाब के साथ नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है और जगह-जगह नाके लगाकर इन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है.
दो आरोपियों से 918 ग्राम चरस बरामद: किरतपुर-मनाली फोरलेन में बल्ह थाना थाना की टीम ने नागचला में मंगलवार सुबह नाके के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 918 ग्राम चरस बरामद की है. मंडी पुलिस ने गाड़ी सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी कुल्लू से चरस खरीदकर अपने साथ ले जा रहे थे. मंडी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.