सराज: मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में पुलिस थाना जंजैहली के तहत छतरी बाजार में एक कार चोरी का मामला सामने आया है. छतरी बाजार में पहले कार चोरी की गई और उसके बाद उसे ढांक से गिरा दिया गया. कार के मालिक की शिकायत पर मंडी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अज्ञात आरोपी को ढूंढा जा रहा है.
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छतरी निवासी गगन ठाकुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि छतरी बाजार में स्थित उनकी तीन दुकानों में से एक दुकान के शटर का लॉक तोड़ कर अंदर से गाड़ी की चाबी लेकर कार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से चाबी निकालने के बाद बाहर खड़ी कार को चुरा लिया गया और कुछ ही दूरी पर कार को ढांक से गिरा दिया गया है, जिसके कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके साथ ही चोरों ने दुकान के अंदर रखे कीमती सामानों पर भी अपने हाथ साफ किए हैं.