मंडी: कोरोना काल में बस स्टैंड खुलने के बावजूद मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों ने दुकानों में ताले लटका दिए हैं. कारोबारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन ने उनकी आर्थिक हालत बिगाड़ दी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अब किराया वूसली का दवाब बनाना शुरू कर दिया है.
बस स्टैंड में ग्राहकों की आमद ना के बराबर है, इसलिए वह किराया चुकाने में असमर्थ हैं. कारोबारियों ने निगम से स्थिति सामान्य होने तक किराया ना वसूलने की मांग की है. कारोबारियों ने इसके चलते दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. दुकानदारों ने कहा कि मंडी बस स्टैंड में 40 दुकानें हैं. बस सेवा पूरी तरह से शुरू ना होने के चलते दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. अन्य स्थानों से भी गाड़ियों नहीं आ रही हैं. इस कारण बिक्री पर खासा असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक सुचारू रूप से काम नहीं होता है तब तक दुकानदारों से किराया न लिया जाए.