हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi: चंडीगढ़-मनाली NH पर अचानक पहाड़ी से हुई पत्थरों की बरसात, चपेट में आई बस और डंपर, बड़ा हादसा टला

मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एचआरटीसी बस और एक डंपर पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. हादसे में डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, बस सवार कई यात्रियों को हल्की चोटें आई है. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. (Mandi Boulder fell on bus) (Mandi Boulder fell on bus and dumper) (Chandigarh Manali NH)

Mandi
बोल्डर की चपेट में आया बस और डंपर

By

Published : Aug 8, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 11:49 AM IST

बोल्डर की चपेट में आया बस और डंपर

मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास एचआरटीसी कुल्लू डिपो की हिमधारा बस (HP 34 3042) मनाली से जम्मू जा रही थी. जम्मू के लिए यह इकलौती बस है, जिस कारण बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई थी. रात साढ़े 8 बजे के करीब यह बस 6 मील के पास जैसे ही पहुंची. यहां खतरनाक बन चुके स्पॉट पर पहाड़ी से अचानक पत्थरों की बरसात शुरू हो गई. जिसकी चपेट में हिमधारा बस और एक डंपर आ गया. इस हादसे में कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. इन सभी को फर्स्ट एड देकर आगे जम्मू के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, इस घटना के समय डंपर (HP 65 6393) में तीन लोग सवार थे, जो एक जीप को डाले में डालकर ले जा रहे थे. तीनों लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन डंपर का नुकसान हुआ है. बस पर पत्थर गिरने की घटना के बाद बस ड्राइवर धर्मेंद्र ने बस को तुरंत मंडी बस स्टैंड पहुंचाया और आंशिक रूप से घायल सवारियों को फर्स्ट एड दिया. कंडक्टर चंद्रमणी ने बताया कि सभी सवारियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. क्षतिग्रस्त बस को मंडी बस स्टैंड पर ही रखा गया है. जबकि यहां से दूसरी बस में सवारियों को जम्मू के लिए रवाना किया गया.

बता दें कि इससे पहले शाम करीब 5 बजे 9 मील के पास भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक जीप बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. हादसे में जीप सवार ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. अभी लोग इस हादसे की चर्चा कर ही रहे थे कि इतने में बस के हादसे की खबर सुनकर अब हर कोई इस रास्ते पर सफर न करने की बात कह रहा है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Himachal: हिमाचल प्रदेश के चंबा जोत रोड पर खाई में गिरी कार, 2 की मौत

Last Updated : Aug 8, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details