मंडी:सुंदरनगर विकासखंड में सोमवार दोपहर बाद तूफान और एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्मीटर से उत्पन्न लहरों के कारण 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर आफत आ गई. घटना विकासखंड सुंदरनगर में 15 दिनों से बंद पड़े हुए सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग का है. जहां गांव ऐहन के पास तूफान और मौके से गुजर रहे एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्टीमर से उत्पन्न लहरों से सतलुज नदी में 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को लेकर ऐहन गांव आ रही बोट डगमगाने लगी. बोट के हिचकोले खाने से उसमें सवार लोगों में अफरातफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार बोट क्यान से ऐहन की ओर आ रही थी. लास्ट बोट होने के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोड़ा और ध्वाल के छात्र सहित ग्रामीणों से खचाखच भरी हुई थी. मौके पर अफरातफरी मचने पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. गनीमत रही कि बोट चालक ने सूझबूझ दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद हिचकोले खाती हुई बोट को तट पर लगाया गया. जैसे ही लोग सतलुज नदी तट पर सुरक्षित पहुंचे तो उनकी जान में जान आई.