हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के जन्मदिवस पर भाजपा ने शुरू किया सेवा सप्ताह, पधियूं पंचायत के परिवार को दी सहायता राशि - seva saptah on CM birthday

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस के मौके पर मंडी जिला भाजपा ने मंडी की पधियूं पंचायत के बन्यूर गांव में एक अति निर्धन परिवार को शौचालय व स्नानागार बनाने के लिए 21 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की. मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि आने वाले पूरे सप्ताह भर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे सप्ताह मंडी जिला के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को किया जाएगा.

Mandi BJP started seva saptah on CM birthday, सीएम के जन्मदिवस पर मंडी बीजेपी ने शुरू किया सेवा सप्ताह
सीएम के जन्मदिवस पर भाजपा ने शुरू किया सेवा सप्ताह

By

Published : Jan 6, 2021, 10:41 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस के मौके पर मंडी जिला भाजपा ने मंडी की पधियूं पंचायत के बन्यूर गांव में एक अति निर्धन परिवार को शौचालय व स्नानागार बनाने के लिए 21 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की. साथ ही मंडी जिला भाजपा ने परिवार को घर का गुजारा चलाने के लिए अतिरिक्त राशन भी मुहैया करवाया.

मंडी जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि आने वाले पूरे सप्ताह भर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे सप्ताह मंडी जिला के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को किया जाएगा.

वीडियो.

जरूरतमंदों को यथासंभव आर्थिक सहायता भी की जाएगी

इसके साथ ही गरीब, निर्धन लोगों को राशन इत्यादि भी वितरित किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंदों को यथासंभव आर्थिक सहायता भी की जाएगी. इस अवसर पर जिला मंडी भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में आने वाले समय में और तेज गति से विकास करवाएंगे.

हवन यज्ञ का भी आयोजन

इस मौके पर उनके साथ भाजयुमों के रोकश वालिया, जिला मिडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इससे पूर्व जिला भाजपा व भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details