मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जिला बार एसोसिएशन मंडी में 30 सितंबर तक केवल महत्वपूर्ण मामलों को ही निपटाने का फैसला लिया है.
कोरोनाकाल में मंडी बार एसोसिएशन का निर्णय, 30 सिंतबर तक निपटाए जाएंगे महत्वपूर्ण केस - जिला अदालत मंडी
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद जिला बार एसोसिएशन मंडी में 30 सितंबर तक केवल महत्वपूर्ण मामलों को ही निपटाने का फैसला लिया है. बार एसोसिएशन ने इसके लिए कोर्ट से आग्रह किया गया है कि केवल महत्वपूर्ण केसों के लिए ही सुनवाई रखी जाए.
मंडी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में जिला बार एसोसिएशन ने तय किया है कि 30 सिंतबर तक कम से कम संख्या में वकील और लोग कोर्ट में पहुंचे. जिला बार एसोसिएशन का कहना है कि केवल उन्हीं केसों के लिए कोर्ट आएं जो जरूरी हैं, ताकि भीड़ कम हो.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि वकीलों व आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए 30 सितंबर तक केवल महत्वपूर्ण मामलों के लिए कोर्ट खुला रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोर्ट से आग्रह किया गया है कि केवल महत्वपूर्ण केसों के लिए ही सुनवाई रखी जाए. मंडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों के कारण यह निर्णय लिया गया है.
आपको बता दें कि रोजाना कई लोग कोर्ट आते हैं. कोर्ट में कई वरिष्ठ वकील भी 65 वर्ष से ऊपर हैं. ऐसे में सभी की सुरक्षा को देखते हुए 30 सितंबर तक केवल महत्वपूर्ण मामलों के लिए कोर्ट आने का निर्णय लिया है. माननीय अदालत से केवल महत्वपूर्ण मामलों को निपटाने का ही आग्रह किया गया है.