मंडी: भारत सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मंडी जिला में शुरू हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है. इस छोटे से अंतराल में जिला मंडी को इस अभियान के तहत दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने जा रहा है. इस बार मंडी जिला को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने में देश भर में अव्वल आंका गया है.
बेटियों के प्रति जागरूकता फैलाने में मंडी देश भर में अव्वल बता दें कि जब देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हुई थी तो उस वक्त मंडी जिला को इसमें शामिल नहीं किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन ने 'मेरी लाडली' अभियान को अपने स्तर पर शुरू करके नई शुरूआत की और कुछ नया करके दिखाया.
7 अक्तूबर 2018 को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में इस अभियान को विधिवत रूप से शुरू किया था. भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जिला को इस अभियान में प्रभावी जनसहभागिता के लिए देश भर में अव्वल आंका गया.
24 जनवरी 2019 को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर को दिल्ली में इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. अब एक बार फिर से जिला को इस अभियान के तहत बेहतर जागरूकता फैलाने में देश भर में अव्वल आंका गया है. एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने इस पुरस्कार के लिए पूरे जिला की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही इस अभियान का जिला में सही ढंग से संचालन हो पा रहा है.