मंडी: अंतरराष्ट्रीयसूरजकुंड मेला 2020 हरियाणा के फरीदाबाद में 1 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस बार हिमाचल प्रदेश मेले का 'थीम स्टेट' है. मेले में हिमाचल के पर्यटन स्थलों, मंदिरों, झीलों, नदियों, हिमखंडों और यहां के जनजीवन को दिखाया जा रहा है. इस मेले में हिमाचली दलों के साथ मंडी जिला का प्रतिनिधित्व 'मांडव्य' कला मंच कर रहा है.
मंच के लोक कलाकार मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी, नागरिय नृत्य और गिद्दा प्रस्तुत कर अपनी माटी और अपनी संस्कृति की खुशबू बिखेर रहे हैं. मंच के प्रधान मयंक, सचिव मनीष अटल, मुख्य सलाहकार ललिता समेत कुल 20 कलाकार भाग ले रहे हैं.
मांडव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि मेले के पहले चरण में चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिला के 150 लोक कलाकार भाग ले रहे हैं.