मंडी: मंडी जिला में प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए एक और पहल की है. लोगों के कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर जो कुछ सवाल हैं या उन्हें कोई स्पष्टीकरण चाहिए तो वे 9805970400 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं. मंडी जिला प्रशासन के इस व्हाट्सएप नंबर पर लोगों के हर सवाल का तुरंत जवाब मिलेगा.
कर्फ्यू के दौरान मंडी प्रशासन की पहल, लोगों की सुविधा के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर - मंडी में लॉकडाउन
प्रदेश भर में लॉकडाउन के दौरान लगे कर्फ्यू में लोगों की सुविधा के लिए मंडी प्रशासन ने एक पर व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई भी परेशानी हो तो वह इस नंबर पर अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत करवा सकता है.
कर्फ्यू के दौरान मंडी प्रशासन की पहल
प्रशासन ने इस काम के लिए एक व्यक्ति को विशेषतौर पर नियुक्त किया है. ताकि जो भी सवाल आए उसे तुरंत उत्तर दिया जा सके. अगर वह समस्या उच्च अधिकारियों को ध्यान में लाने की होगी, तो वह भी किया जा रहा है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन का दृष्टिकोण बिल्कुल साफ है. कर्फ्यू सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाया गया है और इसकी वजह लोगों को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग इस नंबर पर अपनी बात प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं.