मंडी: आपको खेती-किसानी-बागवानी में कोई समस्या आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. मंडी जिला में कोरोना वायरस (कोविड 19) के चलते लागू कर्फ्यू के बीच किसानों-बागवानों के सहयोग के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाईन नंबर साझा किए हैं, ताकि लोग घर बैठे ही खेती से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें.
इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि मंडी जिला में कृषि-बागवानी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संबंधित विभागों के जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर लोगों से साझा किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर लोग अपने अपने क्षेत्रों के अधिकारियों से खेती-किसानी-बागवानी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी और सलाह ले सकते हैं.
बागवानी विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
बागवानी विभाग मंडी के उपनिदेशक डॉ. एपी कपूर ने बताया कि बागवानी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोग उद्यान विकास अधिकारी मुख्यालय डॉ. सुरेंदर कुमार के मोबाइल 8219558008 के अलावा करसोग ब्लॉक के विषय वाद विशेषज्ञ (एसएमएस) डॉ. नरेश शर्मा के मोबाइल नंबर 9459857825, जंजेहली, गोहर और बालीचौकी और बगस्याड के एसएमएस डॉ. चिन्त राम ठाकुर के मोबाइल नंबर 9805061009, सदर, द्रंग और चौंतरा के एसएमएस डॉ. प्रदीप शर्मा के मोबाइल नंबर 9418455613, बल्ह और सुंदरनगर के एसएमएस डॉ. बलदेव ठाकुर के मोबाइल 9418478027 तथा गोपालपुर और धर्मपुर के एसएमएस डॉ. नरदेव ठाकुर के मोबाइल 9816184378 पर संपर्क कर सकते हैं.