हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी प्रशासन ने सम्मानित किए कोरोना वारियर्स NCC कैडेट्स

महामारी से बचाव बारे में जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की. जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावरियर्स एनसीसी कैडेट के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना वॉरियर्स एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Mandi Administration Honors Corona Warriors NCC Cadets
फोटो.

By

Published : Sep 16, 2020, 6:34 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 4:56 PM IST

मंडी: कोरोना महामारी के दौरान जिला में लोगों को महामारी से बचाव बारे में जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की. जिला प्रशासन द्वारा कोरोनावरियर्स एनसीसी कैडेट के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कोरोना वॉरियर्स एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर आर्मी विंग से राहुल गर्ग और मधु शर्मा, नेवल विंग से साहिल और रेनुका शर्मा और एयर विंग से सिमरन मल्होत्रा और जितेंद्र को सम्मानित किया गया.

वीडियो.

सेकंड एचपी बटालियन मंडी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस ठाकुर ने कहा कि आज से 4 माह पहले कोरोना महामारी के दौरान जिला में छह पुलिस स्टेशनों के तहत एनसीसी के 142 कैडेट्स को अपनी सेवाओं के लिए तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ने निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की और भीड़भाड़ वाले स्थानों दुकानदारों, इत्यादि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी आवश्यकता पड़ने पर एनसीसी कैडेट जिला प्रशासन को अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं.

इस मौके पर उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं में एनसीसी काफी लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से युवाओं को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, व जरूरत पड़ने पर देश और समाज की सेवा का पाठ पढ़ाया जाता है.

उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाती है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी कैडेट्स को एक स्थान पर सम्मानित करना संभव नहीं है इसलिए कुछ कैडेट्स को सम्मानित कर समस्त कैडेट्स का मान सम्मान किया गया.

Last Updated : Sep 27, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details