हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी प्रशासन कोरोना संकट से निपटने के लिए तैयार, डीसी मंडी ने लोगों से की ये अपील - मंडी प्रशासन

मंडी प्रशासन ने कोरोना संकट से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जिलावासियों से न घबराने की अपील की और कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहने, सावधानी बरतने व अफवाहों को फैलने से रोकने में सहयोग देने की अपील की है. जिला में 24 जुलाई को सामने आए कोरोना संक्रमण के 26 मामलों में से 20 मामले पहले संक्रमित पाए गए लोगों के प्राथमिक संपर्क हैं. एक दिन में 26 मामले आने पर भी स्थिति से निपटने के पर्याप्त साधन और तैयारी की गई है.

मंडी प्रशासन
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : Jul 26, 2020, 9:45 AM IST

मंडी:उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी प्रशासन ने कोरोना संकट से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है. जिला में सभी जरूरी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था और पुख्ता प्रबंध हैं. उन्होंने जिलावासियों से न घबराने की अपील की और कोरोना से बचाव को लेकर सतर्क रहने, सावधानी बरतने व अफवाहों को फैलने से रोकने में सहयोग देने की अपील की है.

डीसी ने कहा कि मंडी में ढांगसीधार के अलावा दो और डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर और पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान थुनाग में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 150 लोगों को रखने की क्षमता है, जिसे अब बढ़ा कर 300 किया जा रहा है. नेरचौक अस्पताल में भी मरीजों को आइसोलेशन में रखने की पर्याप्त सुविधा है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपायुक्त ने मंडी शहर में कोरोना को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर स्पष्ट किया कि शुक्रवार को शहर से 37 सैंपल लिए गए थे, उनमें से 36 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि अभी पॉजिटिव आने वाले मामले पहले से संक्रमित लोगों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोग है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में 24 जुलाई को सामने आए कोरोना संक्रमण के 26 मामलों में से 20 मामले पहले संक्रमित पाए गए लोगों के प्राथमिक संपर्क हैं. 6 लोग बाहरी राज्यों से जिला में आए हैं. एक दिन में 26 मामले आने पर भी स्थिति से निपटने के पर्याप्त साधन और तैयारी की गई है.

इन मरीजों को समर्पित कोविड केयर सेंटर और अस्पताल शिफ्ट किया गया है. इनमें से एक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज, 7 को समर्पित कोविड केयर सेंटर राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर और 5 को ढांगसीधार और 13 को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान थुनाग में शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें:ठियोग के साथ सौतेला बर्ताव ना करे सरकार: विधायक राकेश सिंघा

ABOUT THE AUTHOR

...view details