मंडी:प्रदेश के मंडी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दरअसल, एएसपी मंडी की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला. मामला 28 तारीख का है, लेकिन पुलिस ने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी. घायल की पत्नी ने अब मीडिया के साथ सीसीटीवी की फुटेज शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार, एएसपी मंडी अपनी सरकारी गाड़ी HP33E3175 पर मंडी से पंडोह की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सौली खड्ड में एक बस को ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी नंबर एचपी 33 एफ 4041 को जोरदार टक्कर मार दी और इस पर सवार यशवंत निवासी थाची को कुचल डाला. वहीं, बताया जा रहा है कि इनकी गाड़ी को एचएएसआई बलदेव चला रहा था.
बता दें, घटना के बाद तुरंत प्रभाव से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि चालक बलदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके उसे लाइन हाजिर कर लिया गया है. एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सारे साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, सीसीटीवी की फुटेज को भी जांच के लिए भेजा गया है. फिलहाल कानून के तहत सारी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है.