मंडी:मांडव्य कला मंच मंडी ने ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 के लिए अपना चयन करवा लिया है. स्टेट व जोन से जीत कर आई देशभर की प्रतिभाओं ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 19 व 20 दिसंबर को दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले में भाग लिया. ग्रैंड फिनाले में कलाकारों ने लोक नृत्य, फ्यूजन, भरतनाट्यम, कथक, शास्त्रीय नृत्य व अन्य की विभिन्न शैलियों से अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया. (Mandavya Kala Manch Mandi)
ग्रैंड फिनाले में मांडव्य कला मंच मंडी ने अपनी प्रतिभा के बल पर जगह बनाते हुए राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 में चयनित होकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की गौरवशाली उपलब्धि हासिल की. इससे पहले मंडी जिले के सांस्कृतिक दलों को कभी भी यह मौका नहीं मिल पाया था. सिर्फ 1989 में 34 साल पहले कुलदीप गुलेरिया और शकुंतला शर्मा सिर्फ दो ही कलाकारों को मौका मिल पाया था. मांडव्य कला मंच मंडी के संस्कृति कर्मी एवं संस्थापक कुलदीप गुलेरिया कि अगुवाई में कलाकारों ने कड़ी मेहनत से लोक नृत्य लुड्डी के माध्यम से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 के लिए स्थान सुनिश्चित कर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया.