मंडी: देशभर में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन का असर छोटी से लेकर बड़ी विकास परियोजनाओं पर देखने को मिल रहा है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कीतरपुर-मनाली फोरलेन में पंडोह बायपास पर करीब 36 दिनों से काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है.
हालांकि बीते 26 अप्रैल से लॉकडाउन के बीच सशर्त प्रोजेक्ट का काम फिर से शुरू किया गया है. वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों से केवल 30 से 35 प्रतिशत ही काम शुरू हो पाया है. वहीं, अन्य निर्माण कार्य लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ा हुआ है.
प्रोजेक्ट का काम शुरू करने से पहले कंपनी ने सैनिटाइजेशन का काम पूरा कर कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए. कंपनी प्रबंधन की मानें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू न होने के चलते अभी भी 70 फीसदी काम शुरू नहीं हो पाया है.
वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कंपनी ने 1800 कर्मचारियों में से करीब 550 मजदूरों को काम पर बुलाया है. उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए हाल ही में कुछ टनलों के अलावा रोड कटिंग का काम किया जा रहा है.
बता दें कि कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण निर्माण कार्य मंडी जिला में हो रहा है. पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में 10 टनलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिनकी कुल लंबाई 21 किलोमीटर है. ये प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 में पूरा होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रोजेक्ट निर्धारित समय पर पूरा नहीं होगा.