मंडी:मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पंडोह से लेकर औट तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में मंगलवार सुबह औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें सड़क पर गिर गई. जिससे एनएच करीब डेढ़ घंटे बंद रहा.
मंगलवार सुबह करीब छह बजे अचानक औट के पास बनाला में पहाड़ी से चट्टानें व पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. जिससे एनएच बंद हो गया. सड़क के दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. दोनों तरफ सैंकड़ों वाहन फंस गए. सूचना मिलने पर औट पुलिस थाना से एक दल मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन से मशीनरी मंगवाकर चट्टानें सड़क से हटवाई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाया.