मंडी :दिल्ली से लौटे एक युवक को होम क्वारंटाइन के दौरान अपनी पत्नी के बर्थडे का केक बच्चों संग काटने का फोटो फेसबुक पर शेयर करना महंगा पड़ गया.
फोटो शेयर होने के बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए घर में पहुंचकर युवक को संस्थागत क्वारंटीन में चौदह दिन के लिए भेज दिया है. यह मामला जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र का है.
युवक 27 अप्रैल को दिल्ली से घर लौटा है. जिसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन नियमों का पालन न करते हुए उसने परिवार के साथ पत्नी का जन्मदिन मनाया और उसकी फोटो फेसबुक पर भी शेयर की है.
एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. एसडीएम ने बताया कि होम क्वारंटाइन के नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. यदि वह लोग नियमों की अवहेलना करते हैं, तो उनके बारे में प्रशासन को सूचित करें.