हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी मदद दिलाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

थुनाग की एक महिला से सरकारी सहायता के नाम पर एक शख्स की ओर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

Sp office mandi
Sp office mandi

By

Published : Sep 9, 2020, 12:43 PM IST

मंडी:मंडी जिला के थुनाग की एक महिला से सरकारी सहायता के नाम पर एक शख्स की ओर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार साल 2016 में आरोपी को थुनाग निवासी महिला मिली, जिसका पति बीमार रहता है. आरोपी ने उसे पति की बीमारी पर सरकार से सहायता दिलाने का लालच दिया. सहायता दिलाने के लिए आरोपी महिला को मंडी की अनेक जगहों पर घूमाता रहा.

महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी ने चैलचौक और गोहर के बीच कार में ही महिला के साथ दुराचार किया. बाद में सरकारी सहायता न मिलने पर महिला ने आरोपी से दूरियां बनानी शुरू कर दीं. इसके बाद आरोपी महिला के घर व सेब के बगीचे तक पहुंच गया और बगीचे में ही महिला से अश्लील हरकतें करने लगा.

पीड़ित महिला के विरोध करने पर आरोपी शख्स ने महिला के बच्चों को मारने की धमकी दी. साथ ही आरोपी ने महिला को भी मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला ने जंजैहली पुलिस थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें:हमीरपुर के बाईपास में सड़क हादसे में बुजुर्ग की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details