करसोग: 19 मई को होने जा रहे मतदान से कुछ दिन पहले करसोग में कथावाचक को अज्ञात चरमपंथी से धमकी भरा पत्र मिला है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, करसोग के उमेश कृष्ण शर्मा ने थाना में शिकायत दर्ज की है कि उन्हें अज्ञात चरमपंथी संगठन से दो दिन पहले संदिग्ध पत्र भेजा गया है, जिसमें उनके कथावाचक होने के बारे धमकी दी गई है. उमेश ने थाने में दर्ज की शिकायत में कहा कि अज्ञात चरमपंथी संगठन से मिले इस पत्र में उनको गौ रक्षा व धर्म राष्ट्र रक्षा के प्रति लोगों को कथा के माध्यम से जागरूक न करने की धमकी मिली है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से सहयोग करने और सुरक्षा देने की अपील की है.