सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट उपमंडल की देवब्राड़ता पंचायत मुख्यालय में एक 32 वर्षीय युवक की ढांक से गिर कर मौत हो गई है. डीएसपी सरकाघाट ने घटना की पुष्टि की है. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है.
सरकाघाट में ढांक से गिरने से युवक की हुई मौत, डीएसपी ने की पुष्टि - dsp sarkaghat
देवब्राड़ता पंचायत मुख्यालय में एक 32 वर्षीय युवक की ढांक से गिर कर मौत हो गई. डीएसपी सरकाघाट ने घटना की पुष्टि की है. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है.
सरकाघाट में युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार अपने घर जा रहा था, इस दौरान रास्ते में चलते वक्त उसका पैर फिसल गया और करीब 20 फीट की ऊंचाई से गिर गया. युवक को गिरते देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने ने युवक को निजी वाहन से नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की IGMC ले जाते हुए मौत, तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर