हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पैर फिसलने से खाई में गिरा व्यक्ति, मौके पर मौत

सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम पंचायत जरल में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान चिंतम निवासी गांव नेरड के रूप में हुई है.

man died in Jaral  after falling in ditch
जरल पंचायत में खाई में गिरने पर व्यक्ति की मौत

By

Published : Jan 1, 2020, 8:12 PM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम पंचायत जरल में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान चिंतराम निवासी गांव नेरड के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार मृतक चिंतराम का खिली ढांक के पास तंग रास्ते पर पांव फिसल गया. इस कारण चिंतराम 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया. घटना सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने घायल चिंतराम को सड़क तक पहुंचाया, लेकिन उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गवाहों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया. बहरहाल पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बता दें कि चिंतराम लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था.

मामले की पुष्टि करते हुए जरल पंचायत के उप प्रधान रमेश कुमार ने कहा कि विभाग को कई बार पहले भी इस रास्ते को चौड़ा करने के लिए कहा गया था, लेकिन विभाग ने आज तक इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया. इस कारण तंग रास्ते में चिंत राम की खाई में गिरने से मौत हुई है. उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द इस रास्ते को चौड़ा करवा दें, ताकि आने वाले समय में यहां पर कोई और हादसा न हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: मंडी जिला के किलिंग में मकान जलकर राख, 2 लाख का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details