करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में एक व्यक्ति के पहाड़ी से गिरने पर मौत हो गई. घटना के तुंरत बात व्यक्ति को सिविल अस्पताल करसोग में उपचार के लिए लाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कोटी डाकघर सराहन का रहने वाला लोकेंद्र गुरुवार को शाम 6 बजे के करीब मटर बेचने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक उसके वापिस न लौटने के परिवार को चिंता सताने लगी. काफी समय बीत जाने के बाद मृतक के परिजन उसकी तलाश में निकले. वहीं रात 11 बजे लोकेंद्र कुमार कुपनाला के समीप रास्ते से निचली तरफ गिरी हुई अवस्था में पाया गया.
इसके बाद सूचना मिलते ही गंभीर रूप से घायल युवक को गांव वालों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग लाया गया, लेकिन जांच करने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के पिता का बयान दर्ज किया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.