हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंद्रनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 17 लाख की गुच्‍छी के साथ तस्‍कर गिरफ्तार - jogindernagar police

जोगिंद्रनगर पुलिस ने गलू के पास एक व्‍यक्ति को 17.300 किलो गुच्‍छी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के‍ खिलाफ फॉरेस्ट एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.

पुलिस द्वारा पकड़ी गई गुच्छी.

By

Published : Feb 4, 2019, 8:48 PM IST

मंडी: जोगिंद्रनगर पुलिस ने गलू के पास एक व्‍यक्ति को 17.300 किलो गुच्‍छी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के‍ खिलाफ फॉरेस्ट एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जोगिंद्रनगर पुलिस ने रविवार शाम गलू के पास नाका लगाया था. इसी बीच करीब पौने छह बजे पुलिस ने शक के आधार पर एक कार की तलाशी ली. इसी दौरान कार की डिग्‍गी गुच्‍छी से भरी हुई मिली. पूछताछ पर चालक गुच्‍छी के प‍रमिट को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही परमिट दिखा पाया. जिस पर पुलिस ने गाड़ी समेत गुच्‍छी की खेप को जब्‍त कर लिया. पकड़ी गई गुच्‍छी की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में 17 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस द्वारा पकड़ी गई गुच्छी.

आरोपी के खिलाफ फॉरेस्ट एक्‍ट की धारा 32, 33, 41, 42 व आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान विवेक शर्मा निवासी भुंतर जिला कुल्‍लू के रूप में हुई है.
एसएचओ जोगिंद्रनगर संदीप शर्मा ने बताया क‍ि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. वहीं, डीएसपी मदनकांत ने बताया कि आरोपी से खेप को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी गुच्‍छी बेहद पसंद है. इसका जिक्र वे हिमाचल आने पर कर चुके हैं. स्‍थानीय बाजारों में दस हजार रुपये प्रति किलो तक गुच्‍छी बिकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details