मंडी: छोटी काशी मंडी की एक बेटी ने फिर से मंडी जिला व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. मंडी शहर की ममता ठाकुर ने दिल्ली में इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एडवांस एंड इनोवेशन इन एग्रीकल्चर एंड एप्लाइड साइंसेज-2020 में ‘बेस्ट टीचर अवॉर्ड हासिल किया है.
इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान ममता को बॉटनी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और उनकी प्रजैंटेशन के लिए ‘बेस्ट टीचर अवॉर्ड-2020 से सम्मानित किया गया. ममता को यह आवार्ड आईएआरआई के निदेशक डॉ. एके सिंह, डीप्टी डायरेक्टर जनरल आरसी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल प्रो राजेन्द्र कुमार की मौजूदगी में हासिल हुआ.