मंडी: प्राचीन काल से ही आर्थिकी समृद्धि का प्रतीक रहे पशुधन की पूजा माल त्योहार को करसोग के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है. रविवार को माल त्योहार पर महिलाओं ने पशुओं के गले में फूल मालाएं बांधी. इसके बाद सफेद और पीला रंग लगाकर पशुधन की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.
बता दें कि माल त्योहार के चलते शनिवार की रात को भी महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ माल के गीत नृत्य ,नाट्य ,संगीत और लोक गाथाओं का बखान किया. इस पर्व पर गांव की महिलाएं घर में एकत्रित होकर 'मालो मालो-मालो मालो, तू मालै केता देशा आए गै, तू मालै केता देशा आए' गीत गाकर प्राचीन प्रथा को निभाया.