मंडी: छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि पर्व की विधिवत रस्में मंगलवार से शुरू हो गई हैं. तारा रात्रि की मध्यरात्रि को बाबा भूतनाथ का माखन लेप से श्रृंगार होगा और अगले एक माह तक हर रोज महादेव का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा. 10 फरवरी से अब श्रद्धालुओं को बाबा भूतनाथ के अलग-अलग रूपों में दर्शन होंगे.
तारा रात्रि की मध्य रात्रि को लगेगा बाबा भूतनाथ को माखन का लेप, एक महीने तक अलग रूपों में होगा श्रृंगार - makhan coating on the shivling
महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों के बीच छोटी काशी में बाबा भूतनाथ के श्रृंगार की तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. 9 फरवरी को तारा रात्रि की पावन बेला पर स्वयंभू शिवलिंग बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार की रस्में होगी.
बाबा भूतनाथ मंदिर