हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Makar Sankranti 2023: आश्रमों में धूमधाम से मनाई जाएगी लोहड़ी, खिचड़ी के साथ मिलेगा घी

मंडी के आश्रमों में इस बार आपको लोहड़ी त्योहार की धूम दिखाई देगी. इतना ही नहीं मकर संक्रांति पर खिचड़ी घी और दही के साथ परोसी जाएगी. सुखविंदर सरकार ने इसके लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपए की अनुदान राशि जारी कर दी है. (Makar Sankranti will be celebrated in the ashrams)

Makar Sankranti 2023
Makar Sankranti 2023

By

Published : Jan 12, 2023, 8:45 AM IST

मंडी:सुखविंदर सरकार ने प्रदेश मंडी सहित जिले में 175 निराश्रित बच्चों, वृद्धजनों, दिव्यांगों के लिए के विभिन्न आश्रमों में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सरकार की ओर से उत्सव अनुदान जारी किया गया है. मंडी में विशेष गृह में रह रहे आदिवासियों वृद्ध आश्रम, नारी सेवा सदन, शक्ति सदन में लोहड़ी के अवसर पर 13 जनवरी शाम को लोहडी अग्नि का आयोजन/प्रबंध करने और आवासियों को मूंगफली, रेवडी, गजक, तिल के लड्डू, तिल चक्कली वितरित करने को कहा है. (Makar Sankranti 2023)

घी के साथ मिलेगी खिचड़ी: मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को आवासियों को खिचड़ी घी व दही के साथ परोसने के भी निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले के वृद्धाश्रम भगरोटू में 14 वृद्धजन, वृद्ध आश्रम सुंदरनगर में 21 वृद्धजन, सुंदरनगर में विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान में 118 निराश्रितों, चक्कर हाफ वे होम में 22 निराश्रितों के लिए लोहड़ी और माघी पर्व का आयोजन किया जाएगा.(Government released grant on Lohri festival)

प्रति व्यक्ति 500 रुपए का अनुदान:इसके लिए सरकार की ओर से उपरोक्त संस्थानों को प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 500-500 की राशि भी उत्सव अनुदान के तौर पर जारी की गई है. मंडी जिले के लिए 87 हजार 500 रुपए उत्सव अनुदान के तौर पर संस्थानों को जारी किए गए हैं. वहीं ,जिला कल्याण अधिकारी आरसी बंसल ने बताया कि सरकार के गठित होने पर निराश्रितों के लिए उत्सव अनुदान का निर्णय लिया गया है. सरकार के दिशा -निर्देशों के अनुसार लोहड़ी और माघी पर्व के आयोजन के लिए सभी संबंधित संस्थानों को आवश्यक प्रबंध करने के दिशा -निर्देश भी दिए गए हैं. (Lohri festival 2023)

सीएम खुखविंदर सिंह ने की थी घोषणा:बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ लेने के बाद राजधानी शिमला से सटे मशोबरा प्रवास के दौरान सरकार द्वारा संचालित संस्थानों में रहने वाले निराश्रितों के लिए उत्सव अनुदान देने का निर्णय लिया था, जिसे लोहड़ी पर्व से आरंभ किया जा रहा है.(Makar Sankranti will be celebrated in ashrams )

ABOUT THE AUTHOR

...view details