मंडी:सुखविंदर सरकार ने प्रदेश मंडी सहित जिले में 175 निराश्रित बच्चों, वृद्धजनों, दिव्यांगों के लिए के विभिन्न आश्रमों में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सरकार की ओर से उत्सव अनुदान जारी किया गया है. मंडी में विशेष गृह में रह रहे आदिवासियों वृद्ध आश्रम, नारी सेवा सदन, शक्ति सदन में लोहड़ी के अवसर पर 13 जनवरी शाम को लोहडी अग्नि का आयोजन/प्रबंध करने और आवासियों को मूंगफली, रेवडी, गजक, तिल के लड्डू, तिल चक्कली वितरित करने को कहा है. (Makar Sankranti 2023)
घी के साथ मिलेगी खिचड़ी: मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को आवासियों को खिचड़ी घी व दही के साथ परोसने के भी निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले के वृद्धाश्रम भगरोटू में 14 वृद्धजन, वृद्ध आश्रम सुंदरनगर में 21 वृद्धजन, सुंदरनगर में विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान में 118 निराश्रितों, चक्कर हाफ वे होम में 22 निराश्रितों के लिए लोहड़ी और माघी पर्व का आयोजन किया जाएगा.(Government released grant on Lohri festival)