करसोग/मंडी:जिला मंडी के तहत विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला सम्पन्न हो गया. इस पावन अवसर पर प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. भगवान सूर्य के मकर राशि के प्रवेश करने के मौके पर श्रद्धालुओं ने अपने ग्रहों की शांति के लिए तुलादान की कराया. ऐसे में मकर सक्रांति मेले पर सारा दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहा. मकर सक्रांति मेले का समापन पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया. उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी उपस्थित रही.
58 करोड़ से होगा 4 सड़कों का विस्तारीकरण:विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है. उनका करसोग की जनता से भी गहरा लगाव था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रदेश को तीन हजार करोड़ का पैकेज मिला है. करसोग क्षेत्र की 4 सड़कों का विस्तारीकरण का कार्य 58 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इसके अतिरिक्त 7 करोड़ की लागत से क्षेत्र के लिए बनने वाली 5 और नई सड़को की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में करसोग क्षेत्र में 4 करोड़ से सड़कों की मरम्मत कार्य पर खर्च किए जाएंगे. इस अवसर पर उन्होंने मेले के आयोजन के लिए मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.