हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 टिप्पर और 2 ट्रैक्टर जब्त - police action on mining mafia

पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रेत और बजरी सहित 5 टिप्पर और 2 ट्रैक्टर जब्त किए हैं. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ तीन चोरी के मामले भी दर्ज किए गए हैं.

major police action on illegal mining
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 18, 2019, 1:52 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एएसपी मंडी पुनीत रघु और बीएसएल कॉलोनी पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने अवैध खनन करने पर 5 टिप्पर और 2 ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा खनन माफिया पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर धरती का सीना छलनी करने के बाद लाई जा रही अवैध रेत व बजरी सहित माइनिंग एक्ट की धारा 21 में 5 टिप्पर और 2 ट्रैक्टरों को जब्त करने के साथ-साथ 3 चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं.

वीडियो.

एसएचओ बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा की अगवाई में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा गैरकानूनी माइनिंग करने की शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई. इसके अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर टिप्पर व ट्रैक्टरों की गहन चेकिंग अमल में लाते हुए 3 वाहन चालकों के खिलाफ चोरी और माइनिंग एक्ट के प्रावधान के अनुसार मामले दर्ज किए गए.

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बीएसएल कॉलोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से खनन करने की शिकायतें मिलने पर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है. एसएचओ ने कहा कि भविष्य में भी खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details