मंडी: जिला में गुरुवार रात हुई तेज बारिश ने किसानों की चिंताओं का बढ़ा दिया है. जिला के पधर क्षेत्र में भारी बारिश से किसानों की मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं. ग्राम पंचायत नौहली , बड़ीधार , कुफरी, भड़वाहन कुन्नू के मक्की की फसल काफी प्रभावित हुई है.
किसानों का कहना है कि क्षेत्र में एक मात्र मक्की की फसल की बिजाई किसानों द्वारा की जाती है. जिससे किसान मक्की की फसल को मंडियों में बेचकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए साल भर के राशन का इंतजाम करते हैं, लेकिन भारी बारिश ने इस बार सारा खेल बिगाड़ दिया है.