मंडी: शुक्रवार को सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब सुंदरनगर मैराथन का आयोजन कर रहा है. वुमन क्लब कई तरह के जन कल्याणकारी काम करवा रहा है.
वुमन क्लब सुंदरनगर की निदेशिका और चेयरमैन रितू खरबंदा ने बताया कि इस मैराथन में सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के नारे के साथ दौड़ा जाएगा. वुमन क्लब सुंदरनगर में कई तरह की जन कल्याण के काम करवा रहा है जिसमें सिविल अस्पताल में फ्री ब्रेकफास्ट, गरीब मेधावियों के लिए फ्री कोचिंग और स्कॉलरशिप, वृद्ध और बालिका अनाथ आश्रम में गतिविधियां आयोजित करना, गरीब लोगों को लिफाफे और कई कारोबार करवाने के लिए योजनाबद्ध सामान उपलब्ध करवाना और स्वस्थ समाज के लिए हेल्थ, बल्ड और योगा कैंप लगाए जाते हैं.