मंडी:जिला मुख्यालय के साथ सटी पंचायत कोट तुंगल की महिला मंडल की महिलाएं इन दिनों फेस मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. महिला मंडल के द्वारा यह मास्क जरूरतमंदों को निशुल्क बांटे जा रहे हैं. सोमवार को कोट तुंगल के महिला मंडल ने रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के कोऑर्डिनेटर अमरजीत सिंह के साथ शहर में जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए.
इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी भी लोगों को दी गई. कोट तुंगल महिला मंडल प्रधान कमला देवी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ही महिला मंडल की महिलाओं द्वारा मास्क तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पंचायत में 2600 मास्क अभी तक वितरित किए हैं.