करसोगःकरसोग में आग की बढ़ती घटनाओं पर रविवार को आयोजित शिवा महिला मंडल देहरी की बैठक में महिलाओं ने जंगलों में लगने वाली आग पर चिंता जताई. उप-मंडल में हजारों हेक्टेयर जंगलों में लगी आग को लेकर भी महिलाओं ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.
हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक
करसोग वन मंडल डिवीजन के तहत गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही हजारों हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ चुके हैं. इसमें लाखों की वन संपदा राख होने के साथ हजारों जीव-जंतु मौत का ग्रास बन गए हैं. जगंलों में उगने वाली वनस्पति सहित प्राकृतिक तरीके से उगी पौध भी स्वाह हुए हैं. ऐसे में वन विभाग सहित स्थानीय स्तर पर महिला मंडलों, युवक मंडलों व आम जनता हर साल जो पौधारोपण किया जाता है. यह सभी पौधे आग लगने से नष्ट हो गए हैं. इस पर लोगों की खून-पसीने की कमाई के करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन हैरानी की बात कि वन विभाग की लापरवाही से सब कुछ बर्बाद हो रहा है.
आग की घटनाओं से बढ़ी चिंताएं
महिलाओं में चिंता जताई है कि आग की लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद भी वन विभाग कोई सबक लेने को तैयार नहीं है. अभी भी जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा है. इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. अब गर्मियों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर समय रहते कोई उचित कदम नहीं उठाए गए, तो बचे हुए जंगल भी राख हो जाएंगे. जंगलों को हो रहे नुकसान से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है.