करसोग:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को करसोग की सभी 54 पंचायतों में महिला ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में मैहरन पंचायत में महिला ग्राम सभा हुई. इसमें महिलाओं ने प्रशासन की ओर से तय किए एजेंडों पर चर्चा की. इसके अलावा महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं को भी बैठक में रखा.
बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राजू देवी ने की. खास बात ये रही कि महिलाओं ने पहली बार मनरेगा समेत 15वें वित्तायोग में कुल आठ प्रस्ताव डाले. इसमें जल शक्ति विभाग से संबंधित पेयजल समस्या को लेकर भी दो प्रस्ताव डाले गए. इन्हें अब आगामी कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाएगा.
इसके अलावा ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें राजू देवी को प्रधान, कोलटी देवी को उपप्रधान और सुलोचना भारद्वाज को महासचिव बनाया गया. 12 महिलाओं की ये कमेटी पंचायत में पानी की स्वच्छता पर ध्यान देगी. इसके अतिरिक्त महिलाओं ने जल जीवन अभियान के तहत पानी के महत्व पर चर्चा की.