हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर ग्राम सभा की बैठक, पहली बार महिलाओं ने मनरेगा व 15वें वित्तायोग में डाले इतने प्रस्ताव - मैहरन पंचायत न्यूज

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को करसोग की सभी 54 पंचायतों में महिला ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में मैरहन पंचायत में महिला ग्राम सभा हुई. इसमें महिलाओं ने प्रशासन की ओर से तय किए एजेंडों पर चर्चा की. इसके अलावा महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं को भी बैठक में रखा.

Mahila Gram Sabha organized in Maiharan Panchayat
मैहरन पंचायत में आयोजित हुई महिला ग्राम सभा

By

Published : Mar 8, 2020, 9:57 PM IST

करसोग:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को करसोग की सभी 54 पंचायतों में महिला ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में मैहरन पंचायत में महिला ग्राम सभा हुई. इसमें महिलाओं ने प्रशासन की ओर से तय किए एजेंडों पर चर्चा की. इसके अलावा महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में पेयजल समस्याओं को भी बैठक में रखा.

बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राजू देवी ने की. खास बात ये रही कि महिलाओं ने पहली बार मनरेगा समेत 15वें वित्तायोग में कुल आठ प्रस्ताव डाले. इसमें जल शक्ति विभाग से संबंधित पेयजल समस्या को लेकर भी दो प्रस्ताव डाले गए. इन्हें अब आगामी कार्रवाई के लिए विभाग को भेजा जाएगा.

मैहरन पंचायत में आयोजित हुई महिला ग्राम सभा,

इसके अलावा ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें राजू देवी को प्रधान, कोलटी देवी को उपप्रधान और सुलोचना भारद्वाज को महासचिव बनाया गया. 12 महिलाओं की ये कमेटी पंचायत में पानी की स्वच्छता पर ध्यान देगी. इसके अतिरिक्त महिलाओं ने जल जीवन अभियान के तहत पानी के महत्व पर चर्चा की.

वीडियो

यही नहीं महिलाओं ने पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई, गुणवत्ता जांच, मनरेगा व 15 वें वित्तायोग अनुदान, रसोई व बाथरूम से निकलने वाले पानी के पुनः उपयोग व प्रबंधन, स्तन व गर्भाशय के कैंसर पर जागरूकता के साथ मासिक धर्म के स्वच्छता व पोषण अभियान से संबंधित विभिन्न अभियान पर भी जानकारी दी गई.

ग्राम सभा का संचालन कर रहे मनरेगा सहायक यशपाल ने कहा कि विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 15 महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान महिलाओं ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और मनरेगा और 15 वें वित्तायोग में प्रस्ताव भी दिए. उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता कमेटी का भी गठन किया गया.

ये भी पढ़ें:कंगना के बाद मंडी की एक और बेटी ने चूमा 'आसमान', गायकी, एक्टिंग व मॉडलिंग में दिखा रहीं दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details