धर्मपुर/मंडी:जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने अंतर विभागीय अधिकारियों के साथ साइट का निरिक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने यहां बनने वाले विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी विभाग के अधिकारियों से ली.
दरअसल, धर्मपुर उपमंडल के सिंधपुर में जलशक्ति विभाग की पहली प्रदेश स्तरीय वाटर टेस्टिंग लेबोरेटरी बनने जा रही है, जिसमें पानी की गुणवता की जांच की जाएगी. वहीं, साथ ही लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.
यह लेबोरेटरी 3 करोड़ की लागत से बनेगी. साथ ही 12 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनेगा और 2 करोड़ की लागत से हाइड्रोलोजी ट्रेनिंग सेंटर बनेगा, जिसमें हाइड्रोलोजी से संबंधित ट्रेंनिग दी जाएगी.
बता दें कि सिंधपुर में मल्टी ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है. इसमें विभिन्न विभागों के ट्रेनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसी को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने साइट का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी अधिकारियों से ली.
वहीं, साथ ही मंत्री ने भविष्य के लिए प्रस्तावित योजना के बारे में मास्टर प्लान तैयार करने को कहा. यहां जलशक्ति विभाग की ओर से चैनेलाइजेशन भी की गई है, जिससे ब्यास नदी का पानी व नालों का पानी इस जगह पर नहीं आएगा और ये जगह पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. अब इसका प्रारूप लगभग तैयार हो गया है. जल्दी यहां अब काम शुरू किया जाएगा. इस दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि वह इस निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करवाए, ताकि निर्धारित समय में यह तैयार होकर जनता को समर्पित किया जा सके.
ये भी पढ़ें:पाव नाला के समीप गहरी खाई में गिरा LPG गैस से भरा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक