हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'कोरोना के बहाने ओछी राजनीति, लोगों को बांटे जा रहे हैंडवाश पर मंत्री व बेटी ने लगाए अपने फोटो' - पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

प्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व उनकी पुत्री वंदना गुलेरिया ने जनता को बांटने के लिए हैंडवाश पर अपने फोटो चिपकाया हुआ है. उन पर आरोप हैं कि कोरोना वायरस को माध्यम बनाकर बाप-बेटी वोट बैंक इकट्ठा करने और फायदा लेने में लगे हुए हैं. जबकि सेनिटाइजर में डाली गई सामग्री, निर्माण तारीख, एलर्जी और मापदंडों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है.

Mahendra Singh Thakur
हैंडवाश पर मंत्री व बेटी ने लगाए अपने फोटो.

By

Published : May 11, 2020, 9:03 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:04 AM IST

धर्मपुर/मंडी:कोरोना महामारी के कारण पूरा देश गंभीर परेशानी से जूझ रहा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में एक परिवार कोरोना के बहाने सियासी रोटियां सेंकने में लगा हुआ है. प्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व इनकी पुत्री वंदना गुलेरिया ने जनता को बांटने के लिए हैंडवाश पर अपने फोटो चिपकाए हुए हैं.

इसको धर्मपुर न्याय मंच ने घटिया किस्म की राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को माध्यम बनाकर बाप-बेटी सियासी फायदा लेने में लगे हुए हैं.

वीडियो.

मंच के मुख्य सलाहकार व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह संयोजक गंगा राम ठाकुर, सह संयोजक रणताज राणा व अन्य ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजपा बूथ कमेटियों के माध्यम से मंत्री महेंद्र सिंह और उनकी बेटी अपने नाम व फोटो का लेबल लगाकर गांवों में हैंडवाश और सेनिटाइजर बांटे रहे हैं.

मंच ने सवाल उठाया है कि सरकार व मंत्री कोरोना के बचाव के लिए कोई सामग्री वितरित करना चाहते हैं, उन्हें पंचायत के जनप्रतिनिधियों या सभी गांवों में सरकार के दिशा-निर्देश से बनी सर्व कमेटियों से सामग्री वितरित करवानी चाहिए.

वहीं, दूसरा बड़ा सवाल यह है कि सेनिटाइजर में डाली गई सामग्री, निर्माण तारीख, एलर्जी और मापदंडों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है. न्याय मंच ने आरोप लगाया है कि धर्मपुर में मंत्री, उनकी बेटी और बेटा अनाधिकारिक तौर पर सरकारी कामों में दखल देते हैं और इस परिवार के सामने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बेबस नजर आते हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details