मंडी: हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 62 व कांग्रेस ने 46 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दोनों ही दलों में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने बगावत करना शुरू कर दिया है. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से मंत्री महेंद्र सिंह अपने बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिलवाने में तो कामयाब रहे, लेकिन बेटी वंदना गुलेरिया टिकट न मिलने से नाराज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार वंदना गुलेरिया कांग्रेस हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. अभी फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. (Vandana Guleria may join Congress) (BJP Candidate list in mandi)
यदि वंदना गुलेरिया कांग्रेस पार्टी में शामिल होती हैं तो भाजपा को यहां पर तगड़ा झटका लग सकता है. वहीं, धर्मपुर में वंदना गुलेरिया के इस्तीफे के बाद महिला मोर्चा की 55 कार्यकर्ताओं ने भी सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. वहीं, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भी बगावती सुर तेज हो गए हैं. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी चंद्रमोहन भी भारतीय जनता पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सुंदर नगर जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. (Mahender Singh Daughter Vandana Guleria)
भाजपा ने यहां से मौजूदा विधायक कर्नल इंदर सिंह का टिकट काटा है. जिला पंचायत सदस्य चंद्रमोहन विधायक इंदर सिंह के खास माने जाते हैं. पिछले दिनों विधायक कर्नल इंदर सिंह ने खुद का टिकट कटने का आभास होने पर चंद्रमोहन एक साथ-साथ चलने की बात कही थी. अब भाजपा हाईकमान के द्वारा दिलीप ठाकुर को प्रत्याशी बनाने के बाद चंद्रमोहन ने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. चंद्रमोहन आजाद या अन्य किसी दिल से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. (Vandana Guleria quits BJP Mahila Morcha)