हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना के गांव में महाराष्ट्र सरकार का विरोध, ग्रामीण बोले: बदले की भावना से की गई कार्रवाई

ईटीवी भारत की टीम कंगना रनौत के गांव पहुंची. जहां पर उनके परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों में भी काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. लोगों का कहना है कि कंगना के साथ बहुत अन्याय हुआ है और हम महाराष्ट्र सरकार का विरोध करते हैं.

Maharashtra government opposes in Kangana's village
डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 12, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 5:45 PM IST

मंडी: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. हिमाचल की बेटी और अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में पूरा हिमाचल अभिनेत्री के साथ है.

बीएमसी की कार्रवाई के विरोध में महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना नेताओं के खिलाफ प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हिमाचल बीजेपी ने भी कंगना का समर्थन किया है. कंगना को सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर का भी साथ मिला है.

वीडियो.

इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम कंगना रनौत के गांव पहुंची. जहां पर उनके परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों में भी काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई बदले की भावना से की गई है. लोगों का कहना है कि कंगना के साथ बहुत अन्याय हुआ है और हम महाराष्ट्र सरकार का विरोध करते हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि कंगना का नेचर बचपन से ही काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ वो काफी गलत है. हम इसका विरोध करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गृह मंत्री ने कंगना को सिक्योरिटी दी हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.

बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ बुधवार को बीएमसी ने कार्रवाई की. बीएमसी ने 2 घंटे तक उनके ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स) में तोड़फोड़ की कार्रवाई की. कंगना रनौत के दफ्तर को लेकर बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार का आरोप है कि इसमें कुछ हिस्से का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था. वहीं, कंगना का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में मुखरता से आवाज उठाने के चलते महाराष्ट्र सरकार उन्हें टारगेट कर रही है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details