हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MA पास  युवक ने नौकरी छोड़ शुरू की खेतीबाड़ी, पहले ही सीजन में की लाखों की कमाई - young Post Graduate started farming

एक एमए पास युवा ने प्रदेश भर के बेरोजगारों को घर बैठे ही खेती किसानी से ही एक अच्छे खासे रोजगार की राह दिखाई है. करसोग के गड़ा माहूं गांव के निवासी नौजवान पूरनचंद ने नौकरी के पीछे न भागकर खेतीबाड़ी के पेशे को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और आज घर बैठे लाखों कमा रहा हैं.

MA passed out student started farming
करसोग का युवा किसान पूरनचंद

By

Published : Feb 24, 2020, 9:06 AM IST

करसोगः एक एमए पास युवा ने प्रदेश भर के बेरोजगारों को घर बैठे ही खेती से ही एक अच्छे खासे रोजगार की राह दिखाई है. करसोग के गड़ा माहूं गांव के निवासी एमए पास नौजवान पूरनचंद ने नौकरी के पीछे न भागकर खेतीबाड़ी के पेशे को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और आज घर बैठे लाखों कमा रहा हैं.

युवा किसान पूरनचंद ने बताया कि शुरूआती दिनों में मौसम से जुड़ी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद इस तरह की विपरीत परिस्थितियों से भी पार पा कर अब हर साल किसानी को ही लाखों की आमदनी का जरिया बना लिया है.

यही नहीं गांव के कई अन्य युवा भी इस नौजवान से प्रेरणा लेकर खेतीबाड़ी करने लगे हैं. पूर्ण चंद अब खेतों में सब्जियों की पैदावार शुरू कर आज खेती के पेशे में अपने इलाके का एक बड़ा नाम हासिल कर चुके हैं. पूर्ण चंद चाइना केबिजसहित बीन और मटर की पैदावार करते हैं. इन्ही सब्जियों से घर बैठे सालभर में अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

वीडियो.

युवा किसान पूरनचंद ने बताया कि इलाके में खेती करना सिर्फ बारिश के पानी पर ही निर्भर है. मौसम की परेशानी से पार पाने के लिए उसने पिछले ही साल मनरेगा में 90 हजार का टेंक तैयार किया और उसी साल सीजन में घर के आगे एक छोटे से खेत में चाइना केबिज गोभी की खेती की.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल की धरोहर जनरल पोस्ट ऑफिस शिमला

अब सिंचाई के लिए पानी की सुविधा होने से पहले ही सीजन में इस खेत में 1 लाख 30 हजार की गोभी (चाइना केबिज )बेच दी. साथ ही रबी के इस सीजन में भी पूरनचंद ने मटर की बिजाई की है और अंदाजा लगाया है कि 50 से 60 हजार के मटर इस छोटे से खेत में तैयार हो जाएंगे. यही नहीं इस बार गर्मियों के सीजन में अब उन्होंने चार से पांच खेतों में चाइना केबिज (गोभी) लगाने का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details