हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी में डूबे व्यापारी का शव बरामद, एसपी मंडी ने की पुष्टि - लुधियाना के व्यापारी की मौत

पुलिस ने ब्यास नदी में डूबे व्यापारी का शव बरामद कर लिया है. शव को गोताखोरों की मदद से ब्यास नदी से बाहर निकाला गया है.

Ludhiana businessman
ब्यास में डूबने से लुधियाना के व्यापारी की मौत

By

Published : Mar 11, 2020, 2:30 PM IST

मंडी: जिला पुलिस ने ब्यास नदी में डूबे व्यापारी का शव बरामद कर लिया है. शव को गोताखोरों की मदद से ब्यास नदी से बाहर निकाला गया है. मृतक का नाम हार्दिक बताया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लुधियाना का रहने वाला है और मंडी के पड्डल मैदान में शिवरात्रि मेले में व्यापार के सिलसिले में आया हुआ था. हार्दिक 9 मार्च को अपने 4 दोस्तों के साथ मंडी गुरूद्वारे के पास स्थित ब्यास नदी में नहाने गया था. इस दौरान पैर फिसलने के बाद वह नदी में बह गया. काफी खोजबीन के बाद जब हार्दिक का कुछ पता नहीं चला तो, उसके दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

वीडियो.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हार्दिक को खोजने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली. गोताखोरों ने 10 मार्च को व्यापारी का शव बरमाद किया. एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. जोनल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढे़ं:बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, उपभोक्ताओं को मिल रहे कई गुना ज्यादा बिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details